टिहरी गढ़वाल
सुसाइड करने जा रहे युवक को पुलिस ने एक घण्टे में किया बरामद,परिजनों ने टिहरी पुलिस का जताया आभार

टिहरी
टिहरी पुलिस ने बचाया घर का चिराग।।
शेयर बाजार में पैसा डूबने के कारण मानिसक तनाव में था युवक।।
लक्ष्मणझूला इलाके में सुसाइड का वीडियो बना परिजनों का था भेजा।।
सूचना मिलते ही एक्टिव हुई मुनिकीरेती पुलिस ।।
एक घंटे के भीतर सुसाइड करने जा रहे युवक अंकित को किया सकुशल बरामद।।
परिजनों ने बेटे को सुरक्षित पा टिहरी पुलिस का जताया आभार।।
दिल्ली से गायब था युवक सुसाइड का वीडियो भेजने के बाद परिजनों ने टिहरी पुलिस को दी थी सूचना।।




