
मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी को RTI क्लब देगा श्रद्धांजलि।।
स्वर्गीय जगदीश प्रसाद और राजकुमार रहेजा को भी दी जाएगी श्रधांजलि।।
14 फरवरी बलिदान दिवस को RTI शहीद दिवस के रूप में मनाया जाएगा।।
RTI के माध्यम से भ्रष्टाचार उजागर करने वाले मृतक आश्रितों को पीड़ित सहायता योजना से आर्थिक मदद करवाने पर भी हुआ मंथन।।
RTI क्लब की बैठक में अध्यक्ष बी पी मैठाणी,उपाध्यक्ष रीता सूरी,महासचिव अमर सिंह धुनता सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद।।



