देहरादून
सैलून संचालक पर 6 वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत का आरोप,परिजनों ने किया चौकी का घेराव दी शिकायत

देहरादून।।
6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला।।
घटना की सूचना पर हिन्दू संगठंन ने किया चौकी का घेराव।।
परिजनों ने सैलून संचालक असलम के खिलाफ दी शिकायत।।
राजन कश्यप के मुताबिक सैलून संचालक असलम ने की उनकी भांजी के साथ अश्लील हरकत।।
डरी सहमी बच्ची ने घर जाकर रोते हुए अपनी माँ को बताई पूरी बात।।
परिजनों ने की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माँग।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के खुड़बुड़ा का है मामला।।




