देहरादून
यहां लोगों ने पुलिस के विरोध में सड़क पर आगजनी कर किया रोड जाम..देखिए वीडियो

देहरादून
राजधानी के कांवली रोड पर गुस्साए लोगों ने लगाया जाम।।
सड़क पर टायर जला रोड को किया जाम आनेजाने वालों को नही जाने दिया जा रहा आगे।।
जानकारी के मुताबिक लापता हुए नाबालिक बच्चे की तलाश में कोतवाली पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप।।
पिछले 3-4 दिन पहले लापता हूआ था नाबालिक युवक।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस।।
परिजनों को समझा बुझा जाम खुलवाने के किया जा रहा प्रयास।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कांवली रोड का है मामला।।




