
नववर्ष के स्वागत में आयोजित होने वाले आयोजनों को लेकर DIG गढ़वाल के एस नगन्याल के निर्देश।।
होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब परोसने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश।।
नए साल पर पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश।।
इसके साथ ही न्यायालय के द्वारा जारी आदेशानुसार ही आतिशबाजी करने की दी जाए अनुमति।।
सड़क किनारे बेवजह गाड़ियों की न हो सके पार्किंग,यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश।।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड की गाइड लाइन का सख्ती से करवाया जाए पालन..DIG गढ़वाल
नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर होगी सख्त कार्यवाही.. DIG गढ़वाल




