उत्तराखंड
देखिए कहा अवैध वसूली करते सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून
दुकानदारों से अवैध वसूली करता पकडा गया फर्जी कॉन्स्टेबल।।
खाकी का रोब दिखा देहरादून के वसंत विहार थानें के इलाके में कर रहा था वसूली।।
स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर मौके से धरदबोचा गया फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती।।
फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती मूल रूप से टिहरी का है रहने वाला।।
उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहन लोगों पर झाड़ रहा था रोब।।
आरोपी सिपाही के पास से उत्तराखंड पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद।।




