
दून पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता रिलायंस लूट कांड में 2 लाख का फरार ईनामी प्रिंस अरेस्ट।।
देहरादून और बिहार पुलिस के बेहतर कार्डिनेशन से मुख्य आरोपियों में शामिल प्रिंस कुमार वैशाली बिहार से हुआ गिरफ्तार।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह लगातार पूरे मामले की कर रहे थे मॉनिटरिंग।।
जबकि आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी के दौरान SSP खुद वैशाली में थे मौजूद।।
अपनी टीम को लगातार वैशाली में निर्देशित करते हुए एसएसपी वैशाली और बिहार पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों से बनाया बेहतर समन्वय।।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके अलग अलग ठिकानों पर देते रहे दबिश।।
दून पुलिस द्वारा 2 लाख का ईनाम घोषित कर पश्चिम बंगाल तथा बिहार में लगातार उनके ठिकानों पर दबिश देते हुए बनाया जा रहा था दबाव।।
पूर्व की घटना में शामिल अभियुक्त प्रिंस के अन्य साथियों विक्रम,अभिषेक को दून पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त पर बनाया गया चौतरफा दबाव।।
पुलिस प्रिंस को न्यायालय में पेश कर लाएगी ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून।।



