
शिक्षा लेने आये छात्रों ने अगर मचाया उत्पात तो पड़ेगा भारी।।
दून के क्लेमनटाउन इलाके में हुई घटना को लेकर दून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर गंभीर।।
छात्रों के द्वारा आपराधिक मामलों में इन्वॉल्व होने पर SSP ने की प्रशासनिक अधिकारी से बातचीत।।
मारपीट के मामलें में शामिल रहे छात्र को किया जाएगा निलंबित।।
मारपीट करने वाले हुडदंगी युवाओं के दोंनो पक्षों ने पुलिस में दी तहरीर।।
तहरीर के आधार पर सभी आरोपी युवकों की जा रही पहचान।।
ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट के एक छात्र की हुई पहचान।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने खुद की प्रशानिक अधिकारी से बातचीत।।
हुडदंगी छात्र को कॉलेज से किया जाएगा निलंबित, अन्य के पहचान की कार्यवाही जारी।।
सार्वजिनक स्थान पर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही.. एसएसपी
कल देर शाम को मारपीट का वीडियो का मामला हुआ था वायरल।।
मामलें में संज्ञान लेते हुए ही SSI सहित थानाप्रभारी को किया था सस्पेंड।।




