देहरादून
मसूरी रोड पर अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

मसूरी रोड पर अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त।।
100 मीटर खाई में गिरी उत्तराखंड रोडवेज की बस।।
बस में सवार बताए जा रहे तकरीबन 42 यात्री।।
22 यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल।।
कुछ अन्य वाहनों से पहुंचाए गए अस्पताल।।
मसूरी मार्ग के जेपी बैंड के पास हुआ हादसा।।
रोडवेज बस का चालक भी हुआ घायल।।
सीओ मसूरी अनिल जोशी सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर।।
मसूरी थाना क्षेत्र के जेपी बैंड के पास की घटना।।




