देहरादून
सड़क के गड्ढे दे रहे बड़े हादसों को न्योता,हरबंश कपूर द्वारा विधायक निधि से बनवाई गई थी सड़क

देहरादून।।
कौलागढ़ बाजावाला सड़क निर्माण कार्य पर उठ रहे सवाल।।
एक साल के भीतर ही जगह जगह धसने लगी सड़क।।
2020 मध्य में किया गया था टाइल्स सीसी सड़क का निर्माण।।
विधायक निधि से बनाई गई थी सीसी सड़क।।
सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की लापरवाही भुगत रहे ग्रामीण।।
बड़े हादसे को न्योता दे रहे सड़क के गहरे गड्ढे।।
सही ढंग से सड़क किनारे की फिलिंग न होने के चलते तीन जगह धसी सड़क।।
कैंट विधायक हरबंश कपूर द्वारा विधायक निधि से बनवाई गई थी सड़क।।






