उत्तराखंडऊधमसिंह नगर

STF की जबरदस्त स्ट्राइक,अवैध हथियारों के तस्करों का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त

उत्तराखंड STF और UDN पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता।।

अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त।।

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद,2 देशी शार्टगन, पौनिया,3 तमंचे बरामद।।

उत्तराखंड-यूपी की सीमा पर कलकत्ती के जंगल में साथियों के साथ बनाता था अवैध हथियार।।

गदरपुर के खुशहालपुर में स्थित मकान से अवैध हथियार बरामद आर्म्स डीलर वचन सिंह अरेस्ट।।

गिरफ्तार आर्म्स डीलर वचन सिंह द्वारा उत्तराखंड और यूपी में करता था सप्लाई।।

पूर्व में भी 3 बंदूक 22 नाल और अर्धनिर्मित असलहों के साथ पकड़ा गया था आरोपी।।

एसएसपी STF आयुष अग्रवाल की निगरानी में कई दिनों से चल रही थी ऑपरेशन की निगरानी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button