देहरादून
मोहसिन हत्याकांड का फरार बदमाश अरेस्ट,10 हजार का था ईनामी

मोहसिन हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी अरेस्ट।।
लगातार फरार रहने के चलते पुलिस ने रईस खान पर रखा था 10 हजार का ईनाम।।
पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए रईस लगतार बदलता रहा ठिकाने।।
दिल्ली, हरियाणा में छिपकर रह रहा था आरोपी रईस।।
मामला शांत होता देख आरोपी हरियाणा से आया था अपने घर।।
मुखबिर की सूचना पर कैंट कोतवाली पुलिस ने रईस को किया अरेस्ट।।
मोहसिन हत्याकांड में शामिल आरोपियों को रईस ने ही बुलवाया था दून।।
28 नवंबर 2022 को कैण्ट कोतवाली के गुच्छूपानी में मिला था मोहसिन का शव।।



