
यहाँ भीमताल में छलांग लगा कर आत्महत्या करने वाली महिला को जल पुलिस का जीवनदान।।
घर से किसी बात पर नाराज होकर भीमताल में आत्महत्या करने के मकसद से लगाई थी छलांग।।
सूचना और महिला की लोकेशन मिलते ही स्थानीय थाना और जल पुलिस के जवान हुए एक्टिव।।
कॉन्स्टेबल सुमित चौधरी की तत्परता देख IG कुमाँऊ और SSP नैनीताल ने भी किया सम्मानित।।
मौत को गले लगाने वाली महिला को 20 मिनट की तलाश के बाद सकुशल बरामद।।
काफी देर तक पानी में डूबा रहने के कारण अस्पताल में करवाया भर्ती।।
उपचार के बाद महिला को उसके परिवार के किया गया सुपुर्द।।
परिजनों ने जताया नैनीताल पुलिस का आभार




