
2 सितंबर यानी आज देहरादून के भी सभी स्कूल रहेंगे बंद।।
गजब जिलाधिकारी देहरादून ने सुबह चार बजे किया आदेश।।
मौसम विभाग के द्वारा जारी रेड अलर्ट के बावजूद दिन भर अभिवावक करते रहे डीएम के आदेशों का इंतजार।।
जबकि अन्य जिलों में 1 सितंबर को समय से ही दे दिए गए थे आदेश।।

जबकि सोशल मीडिया पर दिन भर घूमते रहे फर्जी आदेश।।
लेकिन सुबह 4 बजे डीएम साहब को मिला स्कूल की छुट्टी करने समय।।




