देहरादून
घर में मिला युवक युवती का शव, देखिए दोनों ने ऐसे लगाया मौत को गले

देहरादून के एक मकान में मिला युवक युवती का शव।।
युवक युवती ने खुद इंजेक्शन लगा कर की आत्महत्या…सूत्र
युवक मैक्स अस्पताल में करता था काम,युवती भी निजी अस्पताल में थी नर्स।।
मृतक युवती शिल्पा की 4 साल पहले ही हुई थी शादी।।
बीती रात अपने मायके MDDA कॉलोनी से रवि प्रशाद के घर आई थी युवती।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नेहरू कॉलोनी पुलिस।।
मौके पर बुलवाई गई FSL की टीम मौके से जुटाए गए साक्ष्य।।
पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह की जुटा रही जानकारी।।
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के क़ब्रिस्तान वाली गली की घटना।।



