देहरादून
AIIMS हॉस्टल में रह कर MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देहरादून।।
MBBS के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।।
एम्स हॉस्टल के कमरे में पड़ा मिला डॉक्टर शिवानंद बौन का शव।।
एम्स हॉस्पिटल के लॉ ऑफिसर द्वारा पुलिस को दी गई सूचना।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रिषिकेश कोतवाली पुलिस।।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही क्यों अस्पताल स्टाफ ने मोर्चरी में शिफ्ट किया शव।।
मृतक एम्स में MBBS पीजी कोर्स में अंतिम वर्ष का छात्र था।।
हॉस्टल के कमरे का पुलिस ने फील्ड यूनिट से करवाया निरीक्षण।।
मृतक के कमरे से मिली दवाएं और इंजेक्शन को पुलिस ने लिया कब्जे में।।
मृतक छात्र शिवानंद कर्नाटक के बिदार जिले का था रहने वाला।।
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के एम्स हॉस्टल की है घटना।।




