
उत्तराखंड
मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को मिल रहा कल्याणकारी योजना का लाभ।।
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 15 पुलिस कर्मियों के परिवार को दिया जा चुका बीमा कवर।।
तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी अभी तक 9 परिवारों को दी गई बीमा कवर राशि।।
पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत कब तक 24 मृतक आश्रितों के परिवार को मिल चुका बीमा का पैसा।।
2018 में पुलिस अधिकारियों द्वारा एम.ओ.यू किया जिसमे 25 लाख बीमा कवर था 2021 में बढ़ाकर 50 लाख कर दिया था।।
ऐसा ही एम ओ यू SBI के साथ भी हुआ था जिसमें 30 लाख रुपये के बीमा कवर को बाद में बढ़ा कर 50 लाख किया था।।
इस कल्याणकारी योजना के तहत तमाम पुलिस कर्मियों के मृतक आश्रित परिवारों को मिल रहा आर्थिक लाभ।।
पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर और DGP अशोक कुमार ने रक्षक प्लस योजना के तहत पत्नी ममता चौहान को सौंपा 50 लाख का चेक।।
देहरादून में तैनात पुलिस कर्मी ओपी विजय चौहान की हुई थी सड़क दुर्घटना में मौत।।



