देहरादून
दर्जनों गांवों को जल्द मिलेगी जाम से निजात,यहां सडक चौड़ीकरण की कवायत शुरू

देहरादून
जल्द दूर होगी कई ग्रामीणों की समस्या,सुगम होगा यातायात।।
प्रेमपुरमाफी मार्ग पर लगने वाले जाम से आम जनता को मिलेगी जल्द निजात।।
चौकी धौलास,पौंधा,कोटड़ा,आमवाला सहित दर्जनों गांवों का एक मात्र प्रेमपुरमाफी सड़क मार्ग।।
स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी सडक चौड़ीकरण की मांग।।
अब जाकर रंग लाई लोगों की मेहनत सडक चौड़ीकरण का जल्द होगा काम शुरू।।
एक साथ 2 चार पहिया वाहन हो सकेंगे पास,FRI की तरफ से शुरू की गई नपाई की कार्यवाही।।




