देहरादून
SSP का आम जनता से जनसंवाद,स्थानीय लोगों की मांग पर जल्द कार्यवाही का दिलाया भरोसा

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने किया विकासनगर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण।।
गौरा शक्ति एप्प, सीएम पोर्टल पर आने वाली लंबित शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश।।
इसके साथ ही आम जनता के साथ एसएसपी ने किया जनसंवाद।।

जनसंवाद में स्थानीय जनता ने कप्तान के सामने रखी अपनी समस्याए।।
बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए स्थानीय लोगों ने की सीपीयू कर्मी तैनात करने की मांग।।

साथ ही आम जनता ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की भी की प्रशंसा।।
वही बढ़ते नशे की प्रवर्ति को देखते हुए पुलिस ने बताए दुष्प्रभाव।।
जनसंवाद कार्यक्रम में एसएसपी के साथ ही SP क्राइम सर्वेश पंवार, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय,सीओ संदीप नेगी सहित स्थानीय पुलिस रही मौजद।।




