Rice mill मालिकों को लाखों का चूना लगाने वाले शातिर पहुंचे सलाखों के पीछे

उधमसिंहनगर पुलिस ने किया बड़े शातिर गिरोह का खुलासा।।
लंबे समय से सक्रिय गिरोह उधमसिंहनगर के राईस मील मालिको को लगा रहे थे चपत।।
2021 से सक्रिय गिरोह अब तक लगा चुका है कई लाखों का चूना।।
इलेक्ट्रॉनिक चिप की मदद से कर रहे थे वजन में बड़ी हेराफेरी।।
धर्मकांटे में चोरी से चिप लगाकर रिमोट से करते थे कन्ट्रोल।।
राईस मिल में जाने वाली गाड़ियों के वास्तव वजन में चिप की मदद से करते थे बढ़ोतरी।।
बढ़ाए गए वजन की एवज में मिलने वाली मोटी से करते थे कमाई।।
राईस मिल के मालिकों ने SSP मंजुनाथ टीसी से मिलकर की थी शिकायत।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने शातिरों की धरपकड़ के लिए बनाई थी स्पेशल टीम।
राईस मिल को चुना लगाने वाले 06 शातिर आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
सुरवीन राणा,अमित कुमार,अमित, राजीव मसीह,शेरखान उर्फ मोंटी और अक्षय कुमार को किया अरेस्ट।।
आरोपियों से एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस ,2 रिमोट कन्ट्रोल,4 मल्टी मीडिया फोन बरामद।।
शातिर गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस को SSP मंजुनाथ टीसी ने दिया 2000 का नकद ईनाम।।
सालों से सक्रिय गिरोह का खुलासा करने के मामलें में राइस मिल मालिकों ने जताया आभार।।




