हरिद्वार
पत्नी ने ही प्रेमी संग रचा था पति का हत्याकांड पुलिस ने पत्नी सहित 3 को किया अरेस्ट

रुड़की
पत्नी ही निकली पति की हत्या में सूत्रधार।।
प्रेमी संग मिलकर रचा था पति सतवीर का हत्याकांड।।
एक साल पहले भी पत्नी के प्रेमी ने सतवीर की हत्या का किया था प्रयास।।
आरोपी के मुताबिक मृतक सतवीर की पत्नी नवनीत कौर के साथ लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग।।
आरोपी गुरु सेवक देओल बिजनौर के अफजलगढ़ का है रहने वाला।।
हत्या के खुलासे में जुटी SOG रुड़की और गंगनहर पुलिस ने CCTV, सर्विलांस की मदद से धरदबोचे हत्यारोपी।।
पुलिस ने मृतक की पत्नी नवनीत कौर उर्फ नीतू,प्रेमी गुरु सेवक और अन्य साथी सोनू को किया अरेस्ट।।
30 अगस्त को सालियर मंगलौर हाईवे पर सड़क किनारे पड़ा मिला था शव।।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू,बोलेरो कार भी की बरामद।।
गंगनहर थाना क्षेत्र का था मामला।।
एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।




