हरिद्वार
चोरी के मुलजिम ने चार मंजिला इमारत से कूद कर दी जान

चोरी के मुलजिम ने चार मंजिला इमारत से कूद कर दी जान…सूत्र
चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी अंकित को बहादराबाद पुलिस लेकर पहुंची थी दिल्ली..सूत्र
दिल्ली स्थित प्रेमिका के फ्लैट में छिपाया था चोरी का सारा माल।।
प्रेमिका को कही थी घर में बटवारे में मिले हिस्से की बात।।
विधायक सुरेश राठौर के घर में करता था काम और वही चोरी की घटना को दिया था अंजाम..सूत्र
हरिद्वार और दिल्ली पुलिस ने मृतक अंकित का करवाया पीएम।।
बृहस्पतिवार को चोरी के माल की रिकवरी के लिए दिल्ली लेकर पहुंची थी हरिद्वार पुलिस..सूत्र
बहादराबाद थाना में मृतक अंकित के खिलाफ दर्ज था मुकदमा ।।




