हरिद्वार
जालिम के चंगुल से हरिद्वार पुलिस ने दो नाबालिक बच्चियों को करवाया आजाद

हरिद्वार पुलिस और AHTU ने जालिम के चंगुल से दो सगी बहनों को करवाया आजाद।।
दोनों नाबालिक बच्चियों को नशे की लत लगवा मंगवाता था भीख।।
साथ ही नशे की हालत में नाबालिकों का करता था जबरन शारीरिक शोषण।।
हरिद्वार पुलिस ने जालिम के चंगुल से दोनों बच्चियों को किया रेस्क्यू।।
माँ की मौत के बाद पिता दोनों बच्चियों को हरिद्वार में छोड़ गया था लावारिस।।
मौके का फायदा उठा प्रिंस नाम के व्यक्ति ने डरा धमकाकर डाली नशे की आदत।।
फिर हरकी पैड़ी पर दोनों से करवा रहा था भिक्षावृत्ति।।
पुलिस ने रेस्क्यू के बाद दोनों बच्चियों को देहरादून के बालिका गृह में दिलाया आश्रय।।
हरिद्वार पुलिस की सरहानीय कार्यवाही की स्थानीय लोगों ने की जमकर प्रशंसा।।




