ऊधमसिंह नगर
नशे की लत पूरा करने के लिए बन बैठे चोर,13 चोरी की मोटरसाइकलें बरामद अरेस्ट

नशे की लत पूरी करने के लिए बना लिया अपना चोर गिरोह।।
चोरी की मोटरसाइकिल बेच कर आने वाली रकम से करते थे नशा की पूर्ति।।
उधमसिंहनगर पुलिस ने 2 शातिर चोरों अमित गुप्ता और सुनील मौर्या को किया अरेस्ट।।
पकड़े गए दोनों चोरों से चोरी 13 मोटरसाइकलें भी हुई बरामद।।
SSP उधमसिंहनगर के निर्देशों पर जिले भर में कार्यवाही जारी।।
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।
नशे के आदि युवकों की काउंसलिंग करवाने की भी कवायत में पुलिस।।
नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बार बार पुलिस फैला रही जागरूकता।।
शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिस चला रही जागरूकता अभियान।।




