उत्तराखंडदेहरादून

टूटती सांसों की डोर बनी दून पुलिस, नदी में फसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाई कई जिंदगियां

एंकर…
मौसम विभाग की तरफ से जारी बरसात का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है देहरादून में सुबह से रुक रुक कर हो रही बरसात के चलते कई नदिया उफान पर है रिष्पना नदी,टोंस नदी,मालदेवता नदी,सारना नदी सहित तमाम छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है वही अचानक नदियों के जलस्तर बढ़ने से जहाँ प्रेमनगर इलाके में नदी के तेज बहाव में दो अलग अलग स्थानों पर कुछ लोगों के फसने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पी डी भट्ट सहित पहुंची और SDRF ने बरसाती पानी मे फसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया

तो वही
सेलाकुई इलाके में सारना नदी में अचानक बरसाती पानी आ जाने की वजह से 4 महिलाओं सहित 9 लोग फस गए थे जबकि एक युवती तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई जिनके रेस्क्यू के लिए सेलाकुई थानाध्यक्ष और फायर कर्मियों ने रेस्कयू ऑपेरशन शुरू कर रस्सों और jcb की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जानकारी के मुताबिक सुबह से ही देहरादून और पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था और नदी पार कर रहे लोग तेज बहाव में फस गए गनीमत रही कि सूचना मिलते ही कम समय मे पहुंची पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बचा लिया वरना अगर रेस्क्यू में थोड़ी भी देर हुई होती तो शायद कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी वही मौत के मुंह से वापस आए लोगों ने दून पुलिस का आभार व्यक्त किया वही शहरी इलाकों में भी कई जगह सड़के नदियों में तब्दील हो गई है जिसके चलते पुलिस ने कई सड़क मार्गो को डाइवर्ट कर दिया है तो कई सड़को पर पानी के चलते सड़क और गड्ढे न नजर आने की वजह से गाड़िया जहाँ की तन्हा खड़ी हो गई है बरसाती पानी से शहर जलमग्न होता देख आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड़ में है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button