
चायबागान के पास मिला महिला और व्यक्ति का शव।।
एक साथ महिला पुरुष का शव मिलने से इलाके में सनसनी।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस।।
पुलिस के मुताबिक मृतक 40 वर्षीय संदीप धस्माना और 26 वर्षीय हेमलता का है शव।।
मृतक संदीप रोजाना सुबह टहलने के लिए आते थे चायबागान रोड पर ।।
और मृतक महिला हेमलता घरों में काम करने के लिए जाती थी।।
शरीर पर चोट के निशान से पुलिस जता रही सड़क हादसे की आशंका।।
पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव।।
बसंतविहार थाना क्षेत्र के दरु चौक के पास की घटना।।




