नानकमत्ता हत्याकांड का षड्यंत्रकारी सहित 2 अरेस्ट,सख्त कार्यवाही के लिए UDN पुलिस जुटा रही साक्ष्य

नानकमत्ता हत्याकांड में ऊधम सिंह नगर पुलिस को मिली सफलता।।
हत्याकांड में शामिल 02 और सडयंत्रकारियों को UDN पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
सुल्तान सिंह ने ही पूरे हत्याकांड का बनाया था प्लान,हथियारों से लेकर शूटरों के लिए किए थे सभी इंतजाम।।
सुल्तान सिंह के साथ सतनाम सिंह नाम के आरोपी को भी ल षडयंत्र में शामिल होने के आरोप में किया अरेस्ट।।
नानकमत्ता हत्याकांड में अब तक शामिल 09 आरोपी गिरफ्तार और 01 अभियुक्त का किया जा चुका है एनकाउंटर।।
गिरफ्तार अपराधियों पर दर्ज हैं हत्या,लूट,गैंगस्टर जैसे जघन्य अपराध के दर्ज़नो मुकदमे।।
हत्याकांड में शामिल मास्टर माइंड के विरुद्ध किए जा रहे हैं साक्ष्य एकत्रित।।
सीएम धामी के अपराध मुक्त प्रदेश बनाने और अपराधियों को संदेश देने के लिए UDN पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी में।।
बिना वजह के उक्त प्रकरण के संबंध में सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरे मामलें पर जानकारी।।




