ऊधमसिंह नगर
UDN पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा दस मोटरसाइकलें बरामद

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा।।
गिरोह के 2 आरोपी अरेस्ट तो 2 नाबालिकों को लिया संरक्षण में।।
चोरी की गई दस मोटरसाइकलें हुई बरामद।।
पकड़े गए आरोपियों में अजय सागर और दीपक शर्मा ट्रांजिट कैम्प इलाके के हैं रहने वाले।।
चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने खंगाले 150 से ज्यादा CCTV।।
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 का नकद ईनाम।।
SP सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




