UDN पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा,काले जादू के चक्कर में 2 बेटियों का हत्यारा पिता अरेस्ट

उधमसिंहनगर पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा।।
ऊपरी हवा को तंत्र मंत्र कर भगाने के चक्कर में अपनी ही बेटियों की कर दी हत्या।।
UDN पुलिस ने हत्यारोपी पिता अली हसन को किया अरेस्ट।।
जबकि घर में मौजूद पत्नी हुसैन जहां,बेटी साइन बेटा फरमान,रिजवान और अरमान को करवाया अस्पताल में भर्ती।।
पुलिस के मुताबिक घर के अन्य सदस्यों की भी ठीक नही मानसिक स्थिति।।
आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने 302(हत्या) के मामलें में मुकदमा दर्ज।।
आरोपी पिता ने बताया कि चुड़ैल का साया और अजीबो हरकतों के चलते तंत्र मंत्र से कर रहा था भगाने का उपचार।।
नजदीक रहने वाले लोगों द्वारा भी घर के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने की पुष्टि।।
पिता अली हसन द्वारा फरीन और यास्मीन को देता था तरह तरह की यातनाएं।।
पड़ोसियों के मुताबिक पिछले 4 दिनों से घर का कोई सदस्य नही आया घर से बाहर।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।




