ऊधमसिंह नगर
पुलिस की सतर्कता से यहाँ टली पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात,हथियारों के साथ बदमाश अरेस्ट

उधमसिंहनगर
UDN पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात।।
पेट्रोल पंप की लूट के लिए योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार।।
राजकीय विद्यालय के पीछे बैठ कर लूट की वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना।।
जरीफ के कब्जे से 315 बोर का तमंचा 2 जिंदा कारतूस बरामद।।
जबकि जुबेर और साहिल के कब्जे से एक एक रामपुरिया चाकू हुआ बरामद।।
शरीफ और जुबेर दोनों सगे भाई नशे के है आदि।।
तीनों आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर सुनसान स्थान पर खुले पेट्रोल पंप को लूटने का था प्लान।।
इससे पहले की अपराधी वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को धरदबोचा।।
कुंडा थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यायल के पास से हुई अरेस्टिंग।।




