
भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की कवायद में जुटा RTI क्लब
हर वर्ग युवा और पूरे समाज में चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान।।
RTI क्लब की उपाध्यक्ष रीटा सूरी के मुताबिक सिस्टम में कैंसर की तरह फैल रहा भृष्टाचार।।
कई अधिकारी आम जनता को लाभ और न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी से कर रहे काम।।
शिक्षा के साथ छात्रों को होना चाहिए RTI का भी ज्ञान ।।
RTI क्लब बड़े स्तर पर शुरू करने जा रहा जन जागरूकता अभियान।।
क्या है RTI और कैसे करें इस्तेमाल सभी को दी जाएगी इसके बारे में जानकारी।।उपाध्यक्ष रीटा सूरी




