चमोली
चारधाम रुट पर पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया फर्जीवाड़ा,एक ही नंबर पर चल रहे थे 2 टेम्पो ट्रैवलर

चमोली…
चारधाम यात्रा रुट पर ट्रैवलर का फर्जीवाड़ा,पुलिस ने किया खुलासा।।
चमोली पुलिस ने पकड़ी एक ही नंबर पर संचालित 2 टेम्पो ट्रैवलर।।
पंजाब नंबर के दो अलग अलग टेम्पो ट्रैवलर पर लगी मिली एक ही नंबर प्लेट।।
यात्रियों को चारधाम यात्रा पर लेकर आई थी दोनों गाड़िया।।
जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम की तरफ जाने की मिली थी सूचना।।
माणा पार्किंग और दूसरा माणा रोड पर मिला एक ही नंबर प्लेट के टेम्पो ट्रैवलर।।
चारधाम रुट पर तैनात पुलिस की सतर्कता से हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा।।
फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल कर टैक्स चोरी करने वाले गिरोह की पड़ताल में जुटी चमोली पुलिस।।
अब हर टैक्सी नंबर की गाड़ियों पर रखा जा रहा ध्यान।।
आरोपी चालक रमेश कुमार को किया अरेस्ट, बद्रीनाथ कोतवाली में दर्ज मुकदमा।।




