
थानेदार के द्वारा एक्सीडेंट मामलें में पुलिस मुख्यालय ने अपना सख्त रुख।।
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करवाने के लिए उठाए जा रहे कदम।।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली SSP अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक।।
भविष्य में न दोहराए जाए मित्र पुलिस की छवि पर दाग लगाने वाले अपवाद।।
निष्पक्ष जाँच के लिए एसपी ट्रैफिक को सौंपी गई शराबी थानेदार के मामलें की जांच।।
आईजी गढ़वाल ने दिए दारोगा इंस्पेक्टरों की प्रोफाइलिंग तैयार करने के निर्देश।।
एक सप्ताह में सभी का प्रोफाइल तैयार कर DIG कानून व्यवस्था सौंपेंगे रिपोर्ट।।
SSP के द्वारा राजपुर थानें में की गई नवनियुक्त पर भी आईजी ने लगाई रोक।।
कहा साफ छवि और बेहतर पुलिसिंग के मुताबिक की जाएगी अब थाना कोतवाली में तैनाती।।
COG नंबर पर थानेदारों की अनुपस्थिति को लेकर भी आईजी गढ़वाल ने जताई नाराजगी।।
लगातार रेंज स्तर पर भी थानेदारों के सरकारी फोन न उठाने की मिल रही थी शिकायत।।
आईजी गढ़वाल के सख्त निर्देश अब थानेदार कोतवालों को उठाना पड़ेगा सरकारी फोन।।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप की स्पष्ट हिदायत अगर नही उठा सरकारी फोन तो कार्यवाही को रहे तैयार।।




