
राजपुर रोड पर शराब के नशे में एक्सीडेंट के मामलें में SSP का एक्शन,तत्कालीन थानेदार के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा।।
चंद घंटों पहले तक रहे थानेदार का एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने करवाया मेडिकल परीक्षण।।
सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण और एक्सीडेंट करने पर तत्काल SSP ने किया निलंबत।।
एसपी सिटी को पूरे मामलें की सीसीटीवी,फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी लेते हुए गहन जांच के आदेश।।
तत्कालीन थानेदार के साथ संलिप्त अन्य लोगों का भी मेडिकल कराकर कारवाई करने के निर्देश।।
SI शैंकी कुमार को निलंबित कर दीपक धारीवाल को बनाया गया राजपुर थानाध्यक्ष।।




