ऊधमसिंह नगर
चोरी करते पकड़े जाने पर यहाँ युवक को पहनाई जूते चप्पल की माला…वीडियो वायरल

गुरुद्वारे में चोरी करना युवक को पड़ा भारी।।
पकड़े जाने पर गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने पहनाई जूते चप्पलों की माला।।
चोरी करते पकड़े जाने पर यहाँ युवक को पहनाई जूते चप्पल की माला…वीडियो वायरल
माला पहना कर युवक का बनाया वीडियो हुआ वायरल।।
वीडियो बजापुर के खुशहालपुर गुरुद्वारे का बताया जा रहा है जो सोमवार का है।।
जहाँ नशे की हालत में गुरुद्वारे में रखी गुल्लक से युवक को पैसे निकालते पकड़ा गया।।
हालांकि वीडियो में आरोपी युवक चोरी करने की बात से इनकार करता नजर आ रहा है।।
जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहा युवक बाजपुर के बरहैनी ग्राम का बताया जा रहा है।।
हालांकि पूरे मामलें पर अभी तक पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नही पहुंची है।।




