ऊधमसिंह नगर
24 घन्टे में अपहरण हुए 3 महीने के बच्चे को किया बरामद,अंतर्राष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की बाग्लादेशी महिला अरेस्ट

उधमसिंहनगर
अपहरण हुए 3 महीने के बच्चे को UDN पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद।।
CCTV और सर्विलांस की मदद से बच्चा चोरी करने वाली महिला सहित 2 अरेस्ट।।
बच्चा चोरी करने वाले दंपति को बुलंदशहर के अनूपशहर से किया अरेस्ट।।
पकड़े गए आरोपियों का बच्चा चोर गिरोह से हो सकता है सम्बंध पुलिस जुटा रही जानकारी।।
ज्योति उर्फ नैना मूल रूप से बांग्लादेश की है रहने वाली।।
पिछले कई सालों में कई बार नाम बदलकर कर चुकी है शादी।।
पूछताछ में हुआ खुलासा बच्चा चोरी करने की नीयत से ही परिवार के साथ घुलना मिलना कर दिया था शुरू।।
2 अगस्त को पुलभट्टा थाना क्षेत्र से बच्चे का हुआ था अपहरण।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम को दिया 5 हजार का ईनाम।।




