देहरादून
इस जिले के एसएसपी खुद मैदान में उतर नशा मुक्त समाज बनाने की जला रहे अलख

नशे के खिलाफ दून SSP दलीप सिंह कुँवर खुद ही उतरे मैदान में।।
थाना चौकी पुलिस फोर्स के साथ ही सीधे तौर पर कर रहे जनसंपर्क।।
आज भी दून के तमाम व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ रखी गोष्ठी।।
नशे पर प्रहार के लिए व्यापारियों से भी इस मुहिम में भागीदारी निभाने की अपील।।
समाज में नशा सबसे खतरनाक बीमारी को खत्म करने में हर वर्ग से अपील।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने सभी व्यापारियों को भी दिलाई शपथ।।
SSP ने (न नशा करें न करने दें) शपथ दिला जलाई नशा मुक्त समाज बनाने की अलख।।
दून के व्यापारियों ने भी नशा मुक्त समाज बनाने की मुहिम में सहयोग का दिलाया विश्वास।।
SSP दलीप सिंह कुँवर सहित एसपी सिटी और सीओ सिटी भी रहे मौजूद।।




