हरिद्वार
7 किलो से ज्यादा गाँजे की खेप के साथ नशा तस्कर अरेस्ट,SSP STF की आम जनता से अपील

हरिद्वार।।
नशे के खिलाफ ADTF की हरिद्वार में कार्यवाही।।
9.720 किलो ग्राम गाँजे के साथ तस्कर गिरफ्तार।।
तस्कर शोएब को कलियर से किया अरेस्ट।।
हरिद्वार में युवाओं को करता था गाँजे की सप्लाई।।
एसएसपी STF की युवाओं से अपील लालच में आकर न करें नशा तस्करी।।
अगर आपके आसपास भी कोई नशा तस्कर है सक्रिय तो पुलिस कंट्रोल रूम को दें सूचना।।




