
हरिद्वार रुड़की हाइवे पर दून पुलिस की स्पेशल टीम और बदमशों के बीच मुठभेड़।।
हरिद्वार में दो बदमाशों के छिपने की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबन्दी।।

देहरादून के रायपुर हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा।।
जानकारी के मुताबिक दून पुलिस की सक्रियता के चलते ज्यादा दूर तक नही भाग सके थे 2 बदमाश।।
SSP अजय सिंह की मोनेटरिंग में दून पुलिस की टीमें लगातार दे रही थी दबिश।।
सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी मदद को पहुंची मौके पर।।

रायपुर मर्डर केस में शामिल थे दोनों बदमाश मनीष और योगेश।।
रवि हत्याकांड मामलें में शामिल सभी 7 आरोपी पुलिस ने दबोचे।।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमशों के पैर में लगी गोली पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती।।

More Stories
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला आरोपी अरेस्ट
अस्पताल की भूमि पर बनी सालों पुरानी मजार ध्वस्त
उत्तराखंड में कुल 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत,शार्ट टर्म वाले 3 में से 2 को भेजा वापस तीसरे को भेजने की कार्यवाही जारी