December 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सेल्फी के चक्कर में उफनती नदी में गिरा युवक,4 किलोमीटर आगे मिला शव

सेल्फी लेना युवक की जान पर पड़ा भारी।।

उफनती नदी के ऊपर खड़े होकर सेल्फी लेते वख्त नदी में गिरा युवक।।

तमसा नदी के तेज बहाव में डूबने से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत।।

टपकेस्वर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना।।

उफनती नदी में जिंदगी से जंग लड़ने का वीडियो आया सामने।।

शुक्रवार की शाम 5 बजे की बताई जा रही घटना।।

15 घंटे बाद 4 किलोमीटर आगे नदी किनारे पड़ा मिला शव।।

स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF।।

शव को बाहर निकाल पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।।

परिजनों के मुताबिक मृतक युवक के साथ मौजूद था उसका दोस्त।।

लेकिन दोस्त ने रितेंद्र के डूबने की सूचना नही दी किसी को भी।।

कैंट कोतवाली क्षेत्र के टपकेस्वर महादेव मंदिर परिसर की घटना।।