उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
24 घन्टे में UDN पुलिस ने किया नाबालिग से दुष्कर्म और नृशंस हत्या का खुलासा

UDN पुलिस ने 24 घन्टे में किया नाबालिग से दुष्कर्म और नृशंस हत्या का खुलासा।।
आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गए थे अपने साथ।।
ऊधमसिंहनगर से नाबालिग को लेकर पहुंचे थे यूपी के कांठ।।
हत्या के बाद कांठ से बरामद हुआ नाबालिग का शव।।
जब नाबालिग ने घर जाने की कही बात तो पकड़े जाने के डर से दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या।।
हत्या में शामिल सो महिलाओं सहित पाँच आरोपी अरेस्ट,एक फरार तलाश में जुटी पुलिस।।
पकड़े गए आरोपियों में इमरान,इस्लाम,असगर,मीनाक्षी और शीला की थी भूमिका।।
एसएसपी ने आम जनत से की आसपास संदिग्ध लोगों की शिकायत की अपील।।
एसएसपी ने कहा संदिग्ध लोगों की सूचना देने वालों का नाम रखा जाएगा गोपनीय।।




