देहरादून।।
गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने उठाया।।
PRD जवानों ने पुलिस की कार्यवाही का क्या विरोध।।
सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद।।
पुलिस के मुताबिक पूर्व में ही प्रदर्शनकारियों को हटने की दी गई थी हिदायत।।
कल 4 दिसंबर को परेड ग्राउंड में पीएम मोदी के कार्यक्रम का है आयोजन।।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गांधी पार्क के बाहर से हटाया।।
आपको बता दें कि 365 दिन रोजगार और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की PRD जवान कर रहे माँग।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट