
देहरादून।।
देहव्यपार के खिलाफ एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही।।
AHTU और स्थानीय पुलिस ने महिला सहित 2 को किया गिरफ्तार।।
AHTU की टीम ने दिल्ली की दो पीड़ितों को भी किया रेसकयू।।
नौकरी का झांसा दे गरीब परिवारों की लड़कियों को धकेलते थे देहव्यपार में।।
आरोपियों से 2 मोबाईल नकदी सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद।।
आरोपियों में महिला पूजा पांडे और सचिन कुमार एस्कॉर्ट सर्विस का भी करते थे ऑपरेट।।
क्लेमनटाउन थानें में दर्ज करवाया गया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।
More Stories
बंजारावाला गोली कांड मामलें में मुख्य आरोपी और नाबालिक सहयोगी ने किया सरेंडर
चारधाम यात्रा और ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
देहरादून के इस होटल में लगी आग,नजदीक हो रही शादी समारोह की आतिशबाजी को बताया आग लगने की वजह