देहरादून
एक बाइक की तलाश में 3 मोटरसाइकल बरामद,नशे और शौक पूरे करने के लिए करता था चोरी

देहरादून
दून पुलिस ने बरामद की चोरी की मोटरसाइकलें।।
बिंदाल चौकी क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकल सहित 3 बाइक बरामद।।
पटेलनगर और बसंतविहार थाना क्षेत्र से भी चोरी की थी मोटरसाइकल।।
पुलिस के मुताबिक नशे का आदि है आरोपी सूदन थापा।।
सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम को मिली सफलता।।
पुलिस टीम में कैंट इंस्पेक्टर,SSI राकेश शाह,चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित और बिंदाल चौकी प्रभारी।।




