देहरादून।।
देश भर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।।
देश की आजादी का मनाया गया जश्न।।
लेकिन आजाद देश का भविष्य खतरे में सड़कों पर माँग रहे भिक्षा।।
इन मासूमों को कब और कैसे मिलेगी शिक्षा।।
समाज के जिम्मेदार और NGO चलाने वाले भी नही ले रहे सुध।।
देहरादून के घंटा घर की है ये तस्वीरें बयान कर रही देश का भविष्य।।
आखिर किस मजबूरी से बच्चे सड़कों पर बेच रहे गुब्बारे और झंडे।।
शिक्षा विभाग और अन्य जिम्मेदार क्यों नही लेते एक्शन।।
इन बच्चों ने नही मनाया स्वतंत्रता दिवस।।
जबरन भिक्षा मँगवाने और मजदूरी करवाने वाले परिजनों की करवानी चाहिए कॉउंसलिंग।।
कही सक्रिय गैंग तो नही कर रहे बच्चों का इस्तेमाल।।
More Stories
नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद
बागेस्वर से देहरादून स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने आ रही छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त