देहरादून
दूनवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए SSP का एक और कदम

दूनवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए SSP दलीप सिंह कुँवर का प्रयास।।
देहरादून शहर – पलटन बाज़ार तहसील चौक ,हनुमान चौक, कांबली रोड से हटेगा अतिक्रमण।।
पलटन बाजार में लगने वाली फड़ रिंग और ठेलों को किया जाएगा बाहर।।
अगर किसी दुकानदार ने लगवाई फड़ ठेली यो दोनों के खिलाफ की जाएगी चालानी कार्यवाही।।
सभी दुकानदारों को करवाना होगा अपने कर्मचारियों का सत्यापन।।

सड़कों पर लगने वाला अतिक्रमण जिससे यातायात प्रभावित होता है,अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटाया जाएगा।
बैठक में SSP दलीप सिंह कुँवर, SP सिटी सरिता डोभाल,सीओ नीरज सेमवाल, दून महानगर व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।।




