देहरादून
परीक्षा केंद्रों और नकल गिरोह के सदस्यों पर STF की पैनी नजर

उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर STF ने भी कसी कमर।।
परीक्षा केंद्रों पर भी कल करने और कराने वालों पर STF की रहेगी पैनी नजर।।
नकल गिरोह में सक्रिय सभी सदस्यों की गतिविधियों पर STF की नजर।।
न केवल गिरोह में सक्रिय बल्कि उनसे संपर्क में रहने वालों पर भी रखी जा रही निगरानी।।
SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने तैयार किया पूरा वर्क प्लान।।
अगर परीक्षा में नकल करने और करवाने की बात आई सामने तो होगी कड़ी कार्यवाही।।




