नैनीताल
नशा तस्करों की हर चाल को नाकाम करती उत्तराखंड पुलिस

नैनीताल/हल्द्वानी
नशा तस्करों से एक कदम आगे उत्तराखंड पुलिस।।
हर कदम पर तस्करों की चाल को कर रही नाकाम।।
क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए लाई जा रही थी अवैध शराब।।
नशा तस्करों ने टैंकर में छिपाकर लाई जा रही थी अवैध शराब।।
बिना नंबर का टैंकर आता देख पुलिस ने रुकवाया।।
चेकिंग के दौरान टैंकर से पुलिस को बरामद हुई 60 पेटी अवैध शराब।।
टैंकर में मौजूद चालक लच्छू अहिरवार और नवीन नाम के व्यक्ति अरेस्ट।।
SP क्राइम जगदीश चंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।




