
किराए पर स्कूटी लेकर फरार हो जाने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने धरा।।
स्कूटी किराए पर ले हो जाते थे रफूचक्कर।।
नंबर प्लेट बदलकर स्कूटी मोटरसाइकल को लगाते थे ठिकाने।।
शातिर गिरोह द्वारा हरिद्वार से भी ली गई थी किराए पर मोटरसाइकिल।।
देहरादून के इन्नमुल्ला बिल्डिंग के मैकेनिक के जरिये बेची जाती थी स्कूटी मोटरसाइकिल।।
पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को किया अरेस्ट किराए पर ली गई 3 स्कूटी बरामद।।
आरोपी अतुल गांधी,नाज़िम और अजीम अहमद को कोतवाली पुलिस ने किया अरेस्ट।।
SP सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
More Stories
राजधानी देहरादून में फिर दिखा रफ्तार का कहर,स्कूल से घर लौट रहे 9 बच्चे आए चपेट में
पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट,बार्डर पर भी बढ़ाई सुरक्षा.. DGP दीपम सेठ
बंजारावाला गोली कांड मामलें में मुख्य आरोपी और नाबालिक सहयोगी ने किया सरेंडर