देहरादून
देर रात बेवजह सड़कों पर घूमने वाले हुडदंगी युवकों पर शिकंजा

शराब पीकर देर रात सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही।।
देर रात प्रेमनगर पौंधा रोड पर पूरी टीम के साथ निकले थानाध्यक्ष पी डी भट्ट।।
हुडदंग मचाते 4 युवकों की स्कूटी मोटरसाइकल को किया सीज।।
धारा 151 के तहत हुदंगियो पर भी की गई कार्यवाही।।
इसके साथ अवैध खनन पर भी कार्यवाही एक ट्रेक्टर ट्रॉली को भी किया सीज।।
प्रेमनगर पुलिस ने हुडदंगी युवकों को दी हिदायत।।
अगर बेवजह देर रात सड़कों पर घूमते नजर आए युवक तो होगी कार्यवाही।।
दरसल बीते दिनों छात्रों की गुटबाजी के चलते कई विवाद आए थे सामने।।
हवाई फायर कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का किया जा रहा था प्रयास।।




